महासमुंद | कलेक्टर ने सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को अंदरूनी इलाकों में छोड़ने का निर्देश दिया है। इसकी निंदा विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने की है। उन्होंने कहा आज पूरे जिले के किसान आवारा पशुओं के खेत चराई की समस्या से ग्रस्त है। समस्या का समाधान करने के बजाय कलेक्टर फरमान जारी कर किसानों की पीड़ा बढ़ रही है। शहर एवं गांव में अनेक बाउंड्रीवाल युक्त जमीनें खाली पड़ी है, यहां मवेशियों के लिए पानी एवं चारा की व्यवस्था करनी चाहिए। जंगलों में भी तार का घेरा कर यह व्यवस्था की जा सकती है, परंतु प्रशासन को इन बातों की कोई चिंता नहीं है। किसान कभी हाथी से कभी बंदरों से, कभी मवेशियों से, कभी सुअरों से परेशान हैं, परंतु शासन एवं प्रशासन दोनों अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।