रायगढ़ | नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्राम लोइंग क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को जिला समन्वयक बलवीर शर्मा ने मतदान, ग्राम सभा, पर्यावरण, पौधरोपण सहित जनहित के विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा सूचना का अधिकार की विस्तृत जानकारी दी। वहीं नरेन्द्र पटेल ने ग्राम सभा के नियमों, उसके अधिकार की जानकारी दी अौर प्राकृतिक खेती के बारे में बताया। सेवा निवृत शिक्षक एनआर प्रधान ने कहा कि प्राकृतिक खेती की विधि हमारे देश की पुरानी पद्धति है। इस विधि से मिट्टी की उर्वरा शक्ति को नुकसान नहीं होता। इस तकनीक से उगाए गए अन्न स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इस दौरान मनोज प्रधान, अखिलेश गुप्ता, विमला सिदार, नरेन्द्र पटेल, राजेंद्र नंदे, विक्रम मेहर आदि उपस्थित थे।