टीकमगढ़| कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष महेश यादव ने सोमवार को कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल को आवेदन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि उड़द खरीदी के लिए जो पंजीयन किए जा रहे हैं। उनमें किसानों से दो-दो बैंक खाते मांगें जा रहे हैं।
जो लगभग 90 प्रतिशत किसानों के पास नहीं है। यादव ने मांग करते हुए कहा कि पहले की तरह एक बैंक खाते के आधार पर ही किसानों के पंजीयन किए जाए। जिससे जिले के सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।