गन्ना उत्पादक किसान संघ के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर किरण कौशल से भेंट की और उन्हें किसान संघ की सक्रियता व कारखाना की स्थिति से अवगत कराया।
कारखाने में पानी की समस्या व गन्ना बोनस की राशि के संबंध में कलेक्टर ने जल्द ही निराकरण करने की बात कही। वही किसानों को किसी भी तरह की समस्या होने पर उनका निराकरण करने और आगे भी पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। किसान बोनस को लेकर काफी समय से परेशान है और समस्या के हल के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान गन्ना उत्पादक संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष छगन देशमुख, डॉ तेजराम साहू, सुभाष दास, रोहित देशमुख, भोलाराम देशमुख,बल्दू राम, मुरारीलाल सार्वा, मिथलेश साहू, कृपाराम साहू,संतोष धनकर, मोहन तिवारी, गैंदलाल देशमुख, गजभीम उपस्थित थे।