अंकिरा | धान खरीदी केन्द्र कोनपारा की स्थिति जानने शुक्रवार को जशपुर के नोडल अधिकारी अरविंद शुक्ला पहुंचे। उन्होंने खाता खोलने से वंचित किसानों का मंडी प्रांगण में शिविर लगाकर खाता खुलवाया। श्री शुक्ला बुधवार एवं गुरुवार को टीएसएस कार्यालय तपकरा में भी सैकड़ों किसानों के खाते खुलवाए।
ऐसे किसान जो मंडी में धान बेचते हैंं या नए किसान जो धान बेचना चाहते हैं उनकाा खाता खुलवाने के लिए समिति के कर्मचारियों द्वारा गांवों में शिविर नहीं लगाया गया था। ऐसे में सबसे बड़े खरीदी केन्द्र के रूप में जाने जाने वाले कोनपारा केंद्र में किसानों का खाता खोला गया।
शिविर का लाभ अंशकालीन प्रबंधक जयप्रकाश साहू , महिला किसान प्रभावती सिंह, सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में आए किसान लाभांवित हुए।