कराहल | Oct 11, 2018
राष्ट्रीय किसान संगठन ने किसानों के लंबित भूमि- नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी तहसीलों में विशेष कैंप लगाने की मांग कलेक्टर से की है। संगठन के जिलाध्यक्ष मूलचंद्र रावत ने बताया कि नियमानुसार आवेदन जमा कराने के तीन माह के भीतर अविवादित नामांतरण होना चाहिए। लेकिन श्योपुर, बड़ौदा, कराहल, विजयपुर एवं वीरपुर तहसील में नामांतरण के लिए छह माह पूर्व जिन किसानों ने शुल्क सहित आवेदन जमा किए थे, उन्हें भटकना पड़ रहा है। किसानों की सुविधा के लिए जिले की पांचों तहसीलों में नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों के निराकरण के लिए तिथियां घोषित कर कैंप लगाए जाए।