श्योपुर | जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन ने कृषि साख सहकारी समिति के सदस्य किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, बकाया ऋण राशि, मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के बारे में समझाइश दी। बैंक प्रबंधक मातादीन दंडौतिया ने डिफाल्टर किसानों से कहा है कि ब्याज माफ करवाना चाहते है तो मूल ऋण का आधा पैसा अभी जमा करना होगा। मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के तहत किसानों को ब्याज में छूट दी जा रही है। जिन किसानों ने बकाया लोन पर मूलधन की 50 फीसदी राशि जमा नहीं कराई है, उनके लिए 31 अगस्त तक समय है।