कुरूद| ग्राम राखी में काऊ कल्चर जैविक खाद के निर्माण और इसकी उपयोगिता का प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया गया, साथ ही उन्हें रसायन मुक्त खेती करने प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षक दिलीप साहू ने बताया कि मृत गाय को खेत में 6 फीट लंबे, 3 फीट चौड़े और 6 फीट गहरे गड्ढे में लिटाकर 2 क्विंटल गोबर एवं 1 बोरी नमक के साथ ढक दिया जाता है। 12 माह बाद यह जैविक खाद के रूप में तैयार हो जाती है। इसे अपने खेतों में डालने से भरपूर मात्रा में कैल्शियम एवं फास्फोरस मिलता है। प्रशिक्षण लेने वालों में खुमेश्वरी साहू, यशोदा साहू, योगेश्वरी साहू, बसंती साहू, गीतेश्वरी, डेरहूराम, चोवाराम, देवेंद्र कुमार, किशन, गोपाल आदि किसान शामिल थे।
जिला सहकारी बैंक की पहली महिला कर्मी को दी गई विदाई
धमतरी | जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के भखारा शाखा में पदस्थ कर्मचारी त्रिवेणी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। वह 40 वर्षों से भखारा शाखा में थीं। जिला सहकारी बैंक की प्रथम महिला कर्मी थीं। उनके सेवानिवृत्ति पर समारोह करके विदाई दी गई।