गुरूवार को तकनीकी स्थानांतरण, ऋण परामर्श एवं बाजार समर्थन पर एक दिवसीय कार्यशाला का दुलदुला विकासखंड के पतराटोली में हुई। इसमें बजरंग किसान क्लब के सदस्य शामिल हुए।
ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मदन गुप्ता ने बैंक से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि बैंक के माध्यम से कृषक फसल बीमा, जीवन बीमा एवं अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कम ब्याज पर रुपए लेकर अपने खेती की आय को बढ़ा सकते है। इसके साथ ही ट्रैक्टर लोन एवं अन्य कृषि उपकरण लोन ले सकते है। इसके साथ ही कृषि विशेषज्ञ मुचकुंद पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए किसानों को मिलने वाली लाभदायक परियोजनाओं के बारे मे बताते हुए कहा कि मृदा परीक्षण कार्ड में दिए गए निर्देशों के अनुसार उर्वरकों को इस्तेमाल करें। जिससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बनी रही।