बीमा प्रीमियम लिया, फिर भी किसानों को नहीं मिली राशि
डगावाशंकर| गांव के किसानों को वर्ष 2017 की बीमा राशि नहीं मिल पाई है। इस कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के मुताबिक उनसे बीमा प्रीमियम तो लिया, लेकिन बीमा का लाभ नहीं दिया। मंगलवार को दर्जनों किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर बीमा दिलाने की मांग की। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन सौंपा। सरपंच रामदास, अनिल गुर्जर, ओमप्रकाश, राकेश, रामकृष्ण सहित अन्य किसानों ने बताया पटवारी हल्का नंबर 25 के किसानों को बीमा लाभ नहीं मिल सका है। उन्होंने बीमा दिलाने की मांग की है।
राशि का निर्धारण कंपनी से किया जाना है
बैंक, बीमा कंपनी का माध्यम है। हमारे द्वारा बीमा प्रीमियम राशि काटकर कंपनी को भेजी जाती है। किसानों का कहना है कि उन्हें बीमा कम मिला है। इस संबंध में हमारे द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से बीमा कंपनी को पत्र दिया जाएगा। किसानों को बीमा राशि कितनी मिलनी चाहिए, यह निर्धारण कंपनी से ही किया जाना है। आरके शर्मा, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, टिमरनी