रतलाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व अन्य मुद्दों को लेकर आम किसान यूनियन ने गुरुवार को कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि समय रहते किसानों के साथ न्याय नहीं हुआ तो चुनाव में वे वोट पर चोट करेंगे। ज्ञापन लेने तहसीलदार पहुंचे आए तो किसानों ने कहा सभी अधिकारी एकसाथ आएंगे तभी बात करेंगे और वे नीचे बैठकर इंतजार करने लगे। कृषि उपसंचालक जी. एस. मोहनिया पहुंचे किसानों का कहना था कि आपने किस फार्मूले से नुकसान का आकलन किया। किसे बीमा मिला, किसे नहीं। आपको को तो कुछ भी मालूम नहीं है। जिला संयोजक पवन जाट, राम इनानिया, अमृत पाटीदार, केदार सिरोही, राजेंद्रलाला जाट, बंटी डाबी, गोवर्धन जाट सहित अन्य मौजूद रहे।