तहसील के स्पोर्ट्स हाल में मंगलवार को हुई सामूहिक जनसुनवाई में सूखा राहत की राशि अभी तक नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने की। सुगनयाई गांव में रहने वाले किसान संग्राम सिंह ने एसडीएम को दिए आवेदन में बताया कि बरखेड़ा हरगन में स्थित उसके खेत में सर्वे भी हो गया था इसके बाद जब भी हल्का पटवारी से जानकारी लेते हैं तो पटवारी राशि खाते में पहुंचाने की बात कहते हैं। किसान का कहना था कि मेरा खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। कई बार चक्कर लगा चुका हूं लेकिन खाते में राशि दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने एसडीएम से सूखा राहत की राशि जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की है। सब्दलपुर निवासी तुलसीराम शर्मा ने भी सूखा राहत राशि अभी तक नहीं मिलने की शिकायत की। इसी तरह चाठौली में रहने वाली कृष्णाबाई ने अपने ही बेटे रवि के खिलाफ मारपीट और अपहरण की शिकायत की। कृष्णाबाई का कहना था कि शिकायत के बाद भी पुलिस रवि पर कार्रवाई नहीं कर रही। नगर के सब्जी विक्रेताओं ने बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी की नियमित सफाई करवाने और बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग एसडीएम से की है।