किसानों ने राज्यपाल से की मुलाकात
कसरावद। नईदुनिया न्यूज क्षेत्र के जैविक कृषि और उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने वाले उन्नतशील किसानों ने समस्याओं को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से खरगोन में मुलाकात की। इस दौरान महेंद्र पाटीदार कसरावद, राकेश पाटीदार, शंकर पाटीदार, सुनील पाटीदार बिठेर आदि मौजूद थे। प्रगतिशील किसान महेंद्र पाटीदार ने कहा कि किसान अधिक उत्पादन तो कर
कसरावद। नईदुनिया न्यूज
क्षेत्र के जैविक कृषि और उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने वाले उन्नतशील किसानों ने समस्याओं को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से खरगोन में मुलाकात की। इस दौरान महेंद्र पाटीदार कसरावद, राकेश पाटीदार, शंकर पाटीदार, सुनील पाटीदार बिठेर आदि मौजूद थे। प्रगतिशील किसान महेंद्र पाटीदार ने कहा कि किसान अधिक उत्पादन तो कर लेता है परंतु जैविक फसलों का मार्केट नहीं मिलने से किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पाता। जिले में जैविक बाजार नहीं होने से किसानों द्वारा उत्पादित माल इंदौर या अन्य मंडियों में आढ़तियों के हाथ बेचने से उनका कमीशन काटने के बाद किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। पाटीदार ने राज्यपाल पटेल को बताया कि उद्यानिकी फसलों की खरगोन जिले में फूड प्रोसेसिंग व एक्सपोर्ट किया जाए तो किसानों को लाभ मिल सकता है। इस पर राज्यपाल पटेल ने कहा कि खरगोन जिले में जैविक बाजार प्रति सप्ताह लगाना चाहिए। इस दौरान कृषि उप संचालक एमएल चौहान एवं उद्यानिकी उप संचालक गिरवाल उपस्थित थे।