नगर में डेढ़ साल से सब्जी मंडी जगह नहीं मिलने से कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित हो रही है। गेहूं और सोयाबीन के सीजन में मंडी परिसर में सब्जी रखने के लिए जगह नहीं मिलती है। सब्जी उत्पादक किसानों ने अलग से सब्जी मंडी की व्यवस्था करने की मांग की। कृषि उपज मंडी सचिव हरेंद्र राठौर ने तहसीलदार राकेश शुक्ला और पटवारियों के साथ सब्जी मंडी के लिए जगह तलाश करना शुरू किया है। नगर सहित इसके आसपास क्षेत्र में सरकारी जमीन मिली है, लेकिन इस स्थान पर मंडी शुरू करने में दिक्कतें आएगी। इस स्थिति में अभी जगह चिंहित नहीं हो पाई है।
मंडी सचिव हरेंद्र राठौर ने बताया सब्जी मंडी के लिए चार से पांच एकड़ जमीन होना आवश्यक है। जिसमें सर्वसुविधायुक्त सब्जी मंडी संचालित हो सके। सब्जी मंडी के लिए स्थान मिलने के बाद चबूतरे, गोदाम, शेड सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया बोरदेही मार्ग पर सरकारी कॉलेज के आगे, मासोद रोड पर ज्ञान मंदिर के पास, ग्राम खरसाली की सीमा में जगह देखी गई लेकिन तीनों ही स्थान की दूरी अधिक है। इसके अलावा सूर्यनारायण सरोवर के पास भी जगह देखी है। उन्होंने बताया उक्त स्थान पर सब्जी मंडी के लिए उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी जा रही है। अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुलताई। जगह नहीं मिलने से कृषि उपज मंडी में लगती है सब्जी मंडी।