खकनार | किसान अपनी फसलों का पंजीयन करवाने सहकारी सेवा समिति में पहुंच रहे हैं। पंजीयन के बारे में किसानों को पूरी जानकारी नहीं होने से परेशानियां हो रही है। शासन के नियमानुसार पंजीयन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसकी जानकारी किसानों को नहीं होने से किसानों को दिक्कत हो रही है। किसान रविंद्र महाजन, प्रकाश चोपड़ा, गोपाल गौतम, सुनील धुर्वे ने बताया पंजीयन के लिए दो बैंकों के खाते सरकारी समिति द्वारा मांगे जा रहे हैं। किसानों के पास जिला सरकारी व नर्मदा झाबुआ बैंक के ही खाते हैं। उन्हें नए खाते खुलवाने को कहा जा रहा है लेकिन उसमें समय लग रहा है। किसानों को बैक में भी पूरे दस्तावेज जमा करने में समय लग रहा है। दूसरे किसानों ने कहा किसी भी बैक के खाते हो उन्हें फसलों का पंजीयन करना चाहिए। जिला सहकारी समिति प्रबंधक केबी चौहान ने कहा शासन के नियमानुसार पंजीयन के लिए किसान के पास आधार कार्ड की फोटो काॅपी, दो बैंकों में खाते, इसमें एक बैंक राष्ट्रीयकृत व दूसरी बैंक को-आॅपरेटिव होना अनिवार्य होना चाहिए। बुवाई का प्रमाण पत्र, खेत की बही की फोटोकॉपी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया खकनार सेवा सहकारी समिति में 48 ग्रामों के किसानों के पंजीयन 12 सितंबर तक पंजीयन किए जाएंगे। अब तक 100 से अधिक किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। किसानों की बढ़ती संख्या देख समिति प्रबंधन द्वारा खाद्य विभाग को एक ओर पंजीयन केंद्र खोलने के लिए निवेदन किया है। पंजीयन का समय सुबह 9 से 7 बजे तक का है।