श्योपुर | प्रदेश सरकार से अब किसान मित्र और दीदी भी खफा हैं। किसान मित्र एवं किसान दीदी संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 18 सितंबर से जिले में कार्यरत सैकड़ों किसान मित्र और दीदी सड़कों पर आंदोलन करेंगे। संघ के पदाधिकारियों ने रविवार काे जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार प्रदेश के 27 हजार किसान दीदी और किसान मित्रों को हर दिन केवल 16 रुपए रोज मानदेय देकर शोषण कर रही है। किसान मित्र एवं किसान दीदी को कलेक्टर रेट के अनुसार मानदेय, सेवाओं के लिए पंचायतों में हर तीन वर्ष में प्रस्ताव पारित कराने की प्रथा को बंद कराने सहित अन्य मांगों काे लेकर 18 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।