श्योपुर | मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने ग्राम बड़ाखेड़ा जाकर कथित तौर पर फसल सूखने के कारण सदमे से मृत किसान रूप रहीम मेव के परिजन को सांत्वना दी। श्री रावत ने पीडि़त किसान के तीन बच्चों के आंसू पोंछे और सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के लिए हर मदद का भरोसा परिजन के कंधों पर हाथ रखकर दिया।
इस मौके पर रावत ने कहा कि प्रदेश में हालातों से दुखी किसान बेमौत मर रहे है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद की ब्रांडिंग करने में व्यस्त है । रावत ने कहा कि बारिश नहीं होने की स्थिति में फसल की सिंचाई के लिए बिजली मिलती तो शायद बड़ाखेड़ा गांव में रूपरहीम की जान बच जाती।