पांदाजागीर | अन्नदाता अधिकारी यात्रा लेकर आए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा का बुधवार को देवास से सोनकच्छ जाते समय नेवरी फाटा पर स्वागत किया गया। गांव बड़ी चुरलाय से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होकर नेवरी फाटा आए थे।