टिमरनी| विकासखंड में सोमवार को किसान मित्रों की बैठक हुई। इसमें कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को ग्रामीण स्वच्छता सर्वे में शामिल होेने की बात कही। साथ ही मिट्टी परीक्षण के कार्ड किसानों के घर घर तक पहुंचाने की बात कही। इन दिनों मौमसी बदलाव के कारण फसलों पर पड़ रहे कीटों के प्रभाव की जानकारी देकर उनके उपचार के तरीके बताए गए।