विदिशा| भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि मोर्चा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी एवं महामंत्री सुरेंद्र रघुवंशी की मौजूदगी में शनिवार 1 सितंबर को भगवान बलराम की जयंती हलछठ के रूप में मनाई जाएगी। विदिशा के अलावा शमशाबाद, बासौदा, कुरवाई, सिरोंज सहित पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में किसान बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा।