पानसेमल |भारतीय किसान संघ ने सीएम व नर्मदा घाटी विकासमंत्री लालसिंह आर्य को पत्र लिखकर ग्राम आमझिरी के डुलारिया नारे पर सिंचाई तालाब बनाने की मांग की है। किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष नानाभीला चौधरी ने बताया डुलारिया नारे पर सिंचाई तालाब बनने से आमझिरी, टेमली, चिचवानी गांव की लगभग 100 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई नहर के माध्यम से हो सकेगी। साथ ही बबूलताड़, मलका, मोरतलाई, भड़गोन, मेलन, टेमला आदि गांवों का वाटरलेवल बढ़ेगा। वहीं नहर के माध्यम से नालों में पानी जाने से अन्य किसानों को फायदा होगा।