कृषि उत्पाद लागत और विपणन आयोग का गठन विदिशा|राज्य सरकार ने कृषि उत्पाद लागत और विपणन की बेहतर सुविधा दिलाने के उद्देश्य से कृषि उत्पाद लागत और विपणन आयोग का गठन करने का निर्णय लिया है। साथ ही किसानों को खसरा-खतौनी की नकल वर्ष में एक बार उनके घर पर निशुल्क देने की योजना शुरू की है।