इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने रायपुर के आरंग ब्लॉक के ग्राम गोइन्दा में कृषि की उन्नत तकनीक सीख रहे हैं। यह पाठयक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें छात्र अपने 3 वर्षों में सैद्घांतिक रूप से किये गए अध्ययन को प्रायोगिक रूप से सीखने के लिए गांव जाकर कृषकों के बीच एक सेमेस्टर रहते हैं। प्रोग्राम से कृषकों को भी बहुत लाभ होता है।
कृषकगण छात्रों से कृषि की उन्नात तकनीक को सीखते हैं। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओपी कश्यप, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. पी के संगोड़े, कोआर्डिनेटर- डॉ. जीडी साहू के निर्देशन में इस प्रोगाम की शुरुआत की गई। छात्रों ने यहां कृषकों को कतार बोनी, संतुलित मात्रा में उर्वरको का प्रयोग, फसलचक्र तथा अजोला उत्पादन के फायदे बताए। इस दौरान छात्र निखिल तिवारी, चंद्रप्रकाश साहू, प्रभाष पनग्रहा आदि उपस्थित रहे।