रतलाम | मंडी में ही उपज बेचने वाले किसानों को शनिवार को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पुरस्कार कृषक पुरस्कार योजना के तहत मिलेंगे। मंडी उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया पुरस्कार वितरण अनाज मंडी में दोपहर 12.30 बजे से ड्रॉ के माध्यम से होगा। यह योजना राज्य सरकार ने शुरू की है। इसमें किसानों को 1.25 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। ये पुरस्कार साल में दो बार नर्मदा जयंती व बलराम जयंती पर दिए जाते हैं।