जिले के किसानों को रियायती दर पर कृषि यंत्र मुहैया कराने के लिए यंत्रीकरण माह शुरु किया है। इस माह के तहत पंजीकृत किसान कोई भी कृषि यंत्र रियायती दर पर खरीद सकते है। कृषि विभाग अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में भुगतान करेगा।
कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के लिए जिले के सभी कृषक कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत कृषकों का चयन प्राथमिकता के आधार पर प्रथम आओ, प्रथम पाओ योजना के तहत किया जाएगा। उप निदेशक कृषि एके उपाध्याय ने बताया कि चयनित कृषक को चयन की तिथि से एक सप्ताह के अन्दर यंत्र क्रय करके वेबसाइट पर अपलोड करना होगा तथा मूल बिल व आवेदन पत्र उप कृषि निदेशक, पिपराडाड़ के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने के 15 दिन के अन्दर अनुदान की धनराशि बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जायेगी। कृषक रोटाबेटर, कल्टीबेटर आदि खरीद सकते है, पर इसके लिए पहले आवेदन करना होगा। जब चयन हो जाएगा तभी वे इन यंत्रों को खरीद सकते है।