दुर्ग|कृषि महाविद्यालय अंजोरा ने किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी देने खम्हरिया में कृषि सूचना केंद्र की सुविधा शुरू की है। केंद्र का उद्धाटन करते हुए दुर्ग के कृषि उप संचालक जीएस धुर्वे ने कहा कि सूचना केंद्र की स्थापना से किसानों को बेहतर कृषि उत्पादन के लिए जरूरी सूचनाएं और नई तकनीक की जानकारियां मिलेगी। सूचना केंद्र में किसानों को कम लागत में उत्पादन बढ़ाने सहित खरीफ और रबी सीजन के दौरान कृषि कार्य में सलाह दी जाएगी।