खरीफ फसल की तैयारी में कृषि विभाग जुट गया है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में खरीफ फसल के लिए लक्ष्य का निर्धारण किया है। गुरुवार को बाजार समिति केंपस में जिला स्तरीय कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिले में कृषि से संबंधित कौन-कौन सी योजनाओं का संचालन किया जाएगा, इसकी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कम लागत में अधिक उत्पादन के बारे में पदाधिकारियों को कृषकों की जानकारी दी जाएगी। जिला स्तरीय कार्यशाला के बाद प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यानी एक दिन प्रशिक्षण तो दूसरे दिन किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज का वितरण किया जाएगा। 23 से 31 मई तक प्रखंडवार प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हर प्रखंड में दो दिनों तक का कार्यक्रम चलेगा। एक दिन प्रशिक्षण व दूसरे दिन बीज वितरण किया जाएगा,