मुरैना | कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसलों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। किसान फसलवार पंजीयन 11 सितंबर तक करवा सकेंगे। कृषि उपसंचालक पी गुजरे ने बताया कि ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, अरहर, उड़द, मक्का का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन होगा। केंद्र सरकार ने जिन खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है, उनमें धान, ज्वार, बाजरा और कपास का पंजीयन शुरू हो गया है। जबकि अन्य फसल के उपार्जन पर भावांतर प्रोत्साहन राशि के भुगतान के बारे में राज्य सरकार अलग से निर्णय करेगी।