मनेंद्रगढ़| एक दर्जन से अधिक किसानों ने एसडीएम मनेंद्रगढ़ से चैनपुर सहकारी समिति से किसानों को खाद नहीं दिए जाने की लिखित शिकायत की है। किसान विष्णु प्रताप सिंह, रामकुमार साहू, राजेश यादव, प्रमोद सिंह, नत्थू सिंह, रनमत सिंह, चंदन, बबुआ राम, समुद्री बाई, रामपाल सिंह, रामकेश्वर साहू, धर्मराज सिंह, किशन कुमार, रामप्रसाद, रामखिलावन सिंह एवं नंद कुमार आदि ने अपनी शिकायत में कहा कि वे सभी पिछले 15 दिनों से खाद के लिए चैनपुर सहकारी समिति का चक्कर काट रहे हैं। जहां समिति प्रबंधक के द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। किसानों ने समिति से जल्दी खाद एवं नगद राशि दिलाने की मांग की है