उज्जैन | शनिवार, रविवार और सोमवार को तीन दिन कृषि उपज मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा। शुक्रवार को मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बाेरमुंडला ने बताया शनिवार को बैंक बंद होने, रविवार को शासकीय अवकाश और सोमवार को मंडी प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रम होने से मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा। इसके लिए मंडी में माइक से मुनादी करवा दी है। किसान अपनी उपज नीलामी के लिए मंगलवार (28 अक्टूबर) को लेकर आए।