निंबोला | क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से जंगली सुअरों का आतंक है। खेतों में लगी मक्का, ज्वार, गन्ना, केला व अन्य फसलों को जंगली सुअर नुकसान पहुंचा रहे है। बीती रात किसान इश्वर कैथवास के तीन एकड़ मक्का में से पौन एकड़ और विनोद पाटील के मगरूल खेत में लगी ज्वार की डेढ़ एकड़ फसल को सुअरों ने बर्बाद कर दिया। किसानों ने मांग की है कि वन विभाग सुअरों को खेतों से दूर रखने के लिए कार्रवाई करें।