महासमुंद| जिले में प्रस्तावित नवीन कृषि महाविद्यालय के चयनित स्थल ग्राम कांपा का भ्रमण एवं निरीक्षण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, कुलपति डॉ एसके पाटिल द्वारा किया गया।
कुलपति ने अपने भ्रमण में ग्राम कांपा में स्थित मोटेल को महाविद्यालय के कार्यालय व विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए उचित बताया और वहीं नए कृषि महाविद्यालय खोलने के लिए राज्य शासन से प्रस्तावित शासकीय 75 एकड़ भूमि को उपयुक्त बताया। इस दौरान कांपा के सरपंच, उपसरपंच व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कुलपति ने बताया कि शीघ्र ही राज्य शासन हमें भवन एवं भूमि आबंटित कर देगी, ताकि महाविद्यालय का शुभारंभ किया जा सके। विदित हो कि इस शिक्षण सत्र 2018-19 से महासमुंद कृषि महाविद्यालय हेतु प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं रायपुर में प्रारंभ की जा रही है।स्थल निरीक्षण के उपरांत कुलपति द्वारा ग्राम छपोराडीह के उन्नतशील कृषक गजानन पटेल के पॉली हाउस व पटियापाली के कृषक राजेन्द्र साहू के मशरुम उत्पादन इकाई का भ्रमण किया।