कोरबा
हाथियों का दल करतला परिक्षेत्र में घूम रहा है। दूसरा दल कुदमुरा परिक्षेत्र में है। दंतैल हाथी ने ग्राम सुईआरा में 22 किसानों की लगभग 3.2 हेक्टेयर धान की फसल को चौपट कर दिया।वन अमला ग्रामीणों को ही सतर्क रहने की सलाह दे रहा है। हाथियों की संख्या 14 बताई गई है। कटघोरा वनमंडल में 10 हाथी घूम रहे हैं।