दिव्यांगों को मिलेगा छात्रवृत्ति योजना का लाभ
झाबुआ | भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए अब 6 योजनाओं को एक कर समेकित छात्रवृत्ति योजना दिव्यांगजनों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। पात्रता के अनुसार इस योजना के तहत वे छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे। सरकार की इस योजना से झाबुआ और आलीराजपुर जिले के दिव्यांग विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।
टूरिज्म अवार्ड के लिए 31 तक करें आवेदन
झाबुआ | मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा मप्र टूरिज्म अवार्ड-2018 लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन एमपी टूरिज्म बोर्ड के वेब पेज http:/tourism. mp.gov.in पर 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे।
25 अगस्त तक जमा होंगे जेल प्रहरी भर्ती फाॅर्म
झाबुआ | प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल विभाग के अंतर्गत प्रहरी के सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन फाॅर्म जमा होने लगे हैं। उम्मीदवार 25 अगस्त तक फाॅर्म जमा कर सकते हैं।