इस साल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है। पुराने पंजीकृत किसानों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं हैं। जो किसान पिछले साल पंजीयन नहीं करा पाए थे, उन्हें 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति करेली बड़ी में 16 अगस्त से 6 सितम्बर तक 11 नए कृषकों का पंजीयन और 10 कृषकों का संशोधन किया गया है। इस साल नवम्बर माह में ही धान खरीदी शुरू हो जाएगी।
समिति प्रबंधक परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि नवीन किसानों के पंजीयन के साथ रकबा में वृद्धि और कमी होने पर संशोधन भी किया जा रहा है। इसके अलावा बैंक पास बुक,आधार कार्ड और संयुक्त खाता विभाजन में भी संशोधन किया जा रहा है। 31 अक्टूबर के बाद सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा, इसलिए इसके पहले पंजीयन, संशोधन कराना जरूरी है।
निर्धारित समय के भीतर जिन किसानों का नाम सूची में दर्ज होगा, उन्हें ऑन लाइन किया जाएगा। कृषि केन्द्र में गुरूवार को पंजीयन कराने किसानों की भीड़ जुटी हुई थी।
इस अवसर पर संचालक मंडल अध्यक्ष शेखुराम साहू, खेमलता साहू, कृषक तिलोचन साहू, पालन साहू, एवन लाल साहू,डोमार सिंह साहू, कुंजूराम साहू, छन्नूराम साहू,नत्थू सोनकर,तरुण निषाद, इरोज साहू,मोहन साहू,जागेश साहू,राधेलाल निषाद, सरोत्तम ध्रुव, लखनलाल साहू ,रमेश साहू उपस्थित थे।