बर(सराईपाली)
ग्राम बड़ेसाजापाली के किसानों ने खराब धान बीज की जांच करने की मांग उपसंचालक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महासमुंद को बसना कृषि विभाग के माध्यम से पत्र लिखकर की है।
कृषक एवं सदस्यगण ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बड़े साजापाली के रामनाथ पटेल, गिरधारी साहू कृषक प्रताप सिंह, श्यामलाल कर्ष, खीकलाल, हरिचरण, अमृतलाल, हरिचरण, बाबूलाल, आत्माराम, सरपंच जीवन पटेल भंवरचुंआ, अध्यक्ष राजेश पटेल ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बड़े साजापाली आदि ने उपसंचालक कृषि को लिखे गये अपने पत्र में कहा है कि उनके द्वारा 2018-19 के लिए ग्रामीण सहकारी समिति बड़े साजापाली से 1010 किस्म का धान बीज ऋण के माध्यम से लिया गया था तथा समय पर बोनी भी की गई, उसके बाद बोनी के 40-45 दिन में ही 1010 धान में कई पौधों में बाली आना शुरू हो गया वही कुछेक में बाली आना बाकी है जबकि अधिकांश पौधे अभी बढ़ रहे हैं और जिस धान के पौधे में बाली निकली है, वह बहुत छोटी है। इससे किसानों चिंतित है कि धान की उपज पर सीधा-सीधा असर पड़ेगा जिसमें उत्पादन मेंं कमी होना स्वाभाविक है। ऐसे में किसान ऋण कैसे चुका पाएंगे। किसानों का कहना है कि बीज निगम बसना द्वारा दिए गए खराब धान बीज की जांच कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए। किसानों ने पत्र के साथ कृषकों का पंचनामा, धान बीज परमिट की छाया प्रति और खेत के फसल की फोटो भी संलग्न कर मुआवजा दिलाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।