जांजगीर-चाम्पा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोरा में कांग्रेस के सक्रिय नेता दिनेश शर्मा जन संवाद यात्रा के लिए पहुंचे और शाम तक विभिन्न स्थानों पर लोगों से संवाद किया।
श्री शर्मा ने गोंड़पारा, देवरहा तालाब के सामने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिल रही है। साथ खेती के लिए किसानों को बाजार से बीज खरीदना पड़ा। सरकार प्रदेश के गरीबों किसानों के साथ छलावा कर रही है। इस अवसर पर रामविलास तिवारी, प्रहलाद चैहान, सरपंच शिव कश्यप, हरदयाल सिंह, चैतराम चैहान, बहरता, जगोली, बोधराम पटेल, देवेंद्र साहू, नारायण पटेल, राममिलन साहू, जीवन साहू, लौमा कश्यप, रामायण, चंद्रबली, संतोष कश्यप, भुवन साहू, लखन, चिंताराम कश्यप, गोविंद कश्यप, विजय, गोपाल कश्यप, मोना, रवि कश्यप, विजय कश्यप, पदुम, लक्ष्मण कश्यप, प्रहलाद साहू सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।