रतलाम | सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंजी इस सप्ताह दो दिन बंद रहेगी। पहला मौका होगा जब सब्जी मंडी बंद रहेगी और सब्जी की नीलामी नहीं होगी। 22 अगस्त (बुधवार) को ईद उल जुहा है और 26 अगस्त (रविवार) को रक्षाबंधन है। आढ़तियां संघ ने दोनों दिन छुट्टी का आवेदन मंडी प्रशासन को दिया है। मंडी सचिव एम.एल. बारसे ने बताया आढ़तियों ने दो दिन छुट्टी रखने का आवेदन दिया है। हमने विशेष सुविधा रखी है।
प्याज एवं लहसुन मंडी और अनाज मंडी रहेगी बंद- 22 को ईद उल जुहा है और 26 अगस्त को राखी है। इससे इन दोनों दिन प्याज एवं लहसुन मंडी और अनाज मंडी में छुट्टी रहेगी। सब्जी मंडी शनिवार और रविवार के साथ त्योहार के दिन खुलती है लेकिन इस बार पहली बार बंद रहेगी।