ईटावाखुर्द | भाजपा नेता जीत कुमावत ने बताया कि रतलाम ग्रामीण में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है। फसलों में सफेद मच्छर, मकड़ी का प्रकोप है। सोयाबीन की फसल पीली पड़ रही है। ग्रामसेवक व अन्य अधिकारी ने कोई निरीक्षण नहीं किया है। पिछले वर्ष के बीमे की राशि भी अभी तक किसानों को नहीं मिली है। उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।