सीहोर| किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय ने किसानों की सुविधा के लिए राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम बनाया है। यह कंट्रोल-रूम विभाग की भोपाल स्थित आईटी शाखा में बनाया गया है। राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम का फोन नंबर 0755-2558823 है। कंट्रोल-रूम सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। कंट्रोल-रूम के माध्यम से किसानों की कीट व्याधि नियंत्रण और कीट रोग संबंधी समस्याओं का कृषि विशेषज्ञ फोन के माध्यम से समाधान करेंगे