कुरवाई | शासन द्वारा खरीफ की फसलों की बिक्री के लिए भावांतर पंजीयन का कार्य आरंभ किया गया है। इसके लिए कुरवाई में पूर्व स्थापित लायरा व बिशनपुर केन्द्रों को अपरिहार्य कारणों से अभी बंद कर दिया गया है। इस कारण इन केन्द्रों से जुड़े ग्रामों से किसानों को कुरवाई केन्द्र पर आना पड़ रहा है। इस वजह से यहां किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। भावांतर योजना के पंजीयन में विलंब हो रहा है। इस मामले में भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मुकेश तिवारी ने क्षेत्र के किसान बन्धुओं के साथ कलेक्टर विदिशा के नाम पर ज्ञापन पत्र यहां एसडीएम अनिल जैन को सौंपा। बंद भावांतर पंजीयन केंद्र पुन: चालू करने की मांग करने वालों में अनेक किसान शामिल हैं।