भारतीय कि सान संघ के सदस्यों ने गुरुवार को एसडीएम एमएल आर्य के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार आरवी वाक्तारिया को सौंपा। जिसमें फसल पंजीयन में खाता खसरा नकल की अनिवार्यता समाप्त कर भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करने के आदेश जारी करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि कि सानों से खरीफ पंजीयन के लिए खाता खसरा नकल अनिवार्य की गई है। खसरा नकल निकलवाने पर खसरा नकल में फसल खाते में चढ़ी हुई नहीं आ रही है। कि सानों को नकल निकलवाने के लिए फोरलेन स्थित जनपद पंचायत के समीप लोकसेवा केंद्र पर घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। नकल निकालने में खर्चा भी अधिक हो रहा है। इसके बावजूद भी खसरा नकल मिलने में 7 दिन का समय लग रहा है। संघ के शिवनारायण धाकड़, शांतिलाल धाकड़ व सदस्यों ने फसल पंजीयन में खाता खसरा नकल के स्थान पर भू-अधिकार ऋण पुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करने के आदेश जारी करने की मांग की।