रायसेन | विवेकानंद कॉलेज में फसल बीमा की बारीकियां समझाने सोमवार को कार्याशाला रखी गई है। इसमें राष्ट्रीय फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों सहित जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक सहित राष्ट्रीय बैंकों के प्रतिनिधि वहां मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला में कंपनी के अधिकारी फसल बीमा से जुड़ी हर बात की जानकारी देंगे। इससे किसानों को फसल बीमा की राशि को लेकर उठने वाले सवालों का उचित जवाब दिया जा सके।