फसल बीमा के आवेदन जमा करने के लिए सुबह से ही किसान सेंट्रल बैंक की शाखा में पहुंच गए थे। बैंक में अन्य कार्य होने से आवेदन जमा नहीं किए। जिससे किसान आवेदन जमा करने के लिए बैंक के बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहे। शाम 4 बजे तक भी आवेदन जमा नहीं हो पाए। इस स्थिति में किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारी बैंक पहुंचे और बैंक मैनेजर से चर्चा कर फसल बीमा के प्रस्ताव पत्रक जमा करने की बात कही। किसान दिलीप पाठेकर, दिलीप पंवार, येशुलाल, कमलकिशोर आदि ने बताया फसल बीमा के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अंतिम दिन बैंक में लेनदेन सहित अन्य कार्य होने पर भीड़ रहेगी। इस स्थिति में आवेदन जमा करना मुश्किल हो जाएगा। आवेदन जमा नहीं होने पर फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा। किसानों ने इस संबंध में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएल आहके को जानकारी दी। इसके बाद कृषि विकास अधिकारी बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने बैंक के अधिकारियों से चर्चा कर आवेदन जमा करने का निवेदन किया।