कई गांवों के किसानों को बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। किसानों को बीमा नहीं दिया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। यह बात युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगदीश पाटीदार ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए कलेक्टोरेट में कही। उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने मंगलवार को ज्ञापन दिया। हतनारा, मलवासा, मांगरोल, नगरा, बड़ौदिया, नायन, हेमती, भाटी बड़ौदिया, लुनेरा, नोगांवा जागीर के किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। इस महीने किसानों को बीमे राशि नहीं मिली तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। ब्लॉक अध्यक्ष मंगल पाटीदार, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, थावर भूरिया, मुकेश पाटीदार, शौकत अली, भरत पाटीदार, मांगीलाल मालवीय, जनपद सदस्य कैलाश पटेल, जनपद सदस्य चंदरसिंह, बलवंत सिंह कलालिया, धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।