शिवाजी रोड स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा में फसल बीमा योजना में मिलने वाले भुगतान को लेकर किसानों की भारी भीड़ हो रही है। भुगतान के लिए बैंक के ओटले से लेकर काउंटर तक कतारे लग रही है। इस वजह से बैंक में सारी व्यवस्थाएं इन दिनों गड़बड़ा गई हैं।
किसानों कोे भुगतान के कारण अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही हैं। कही पासबुक में एंट्री नहीं हो पा रही है। जमा राशि कराने व निकालने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर किसान भी भुगतान के लिए सुबह जल्दी आ जाते हैं और बैंक खुलते ही लाइन में खड़े हो जाते हैं। भुगतान के लिए उन्हें भी काफी इंतजार करना पड़ता है।
सहकारी बैंक द्वारा फसल बीमा योजना के अंतर्गत इससे जुड़ी 11 सेवा सहकारी संस्थाओं के किसानों को भुगतान किया जा रहा है। अभी तक बैंक द्वारा 3 हजार 215 किसानों को 16 करोड़ 7 लाख के करीब भुगतान किया जाना है। जिनकी राशि बैंक में किसानों के खातों में आ चुकी है। इसी वजह से भीड़ उमड़ रही है। जिला सहकारी बैंक पर्यवेक्षक रामचंद्र सीरिया के अनुसार शेष 410 किसानों का भुगतान 6 करोड़ 91 लाख रुपए अभी खातों में आना शेष है।
रोज 150 से ज्यादा किसानों को भुगतान किया जा रहा
प्रतिदिन बैंक में 150 से अधिक किसानों को 80 लाख से लगाकर 1 करोड़ तक का भुगतान किया जा रहा है। बैंक द्वारा किसानों को उनके खाते में जमा राशि एकमुश्त दी जा रही है। -बसंत दौराया, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक शाखा बड़नगर
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंदर लगी किसानों की भीड़।