पाली| पाली थाना अंतर्गत पुलालीकला गांव का बेचन सिंह यादव (35) शनिवार की दोपहर अपने घर की बाड़ी में फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस बीच करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। देर रात उसके वापस घर नहीं आने पर परिजन जब बाड़ी में पहुंचे तो वहां बेचन सिंह का शव पड़ा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान ऊपर से बिजली लाइन गुजरा था लेकिन तार नहीं टूटा था। वहीं दूसरी ओर घटना के समय क्षेत्र में गरज-बरस के साथ बारिश हो रही थी। जिससे गाज गिरने से मौत की संभावना जताई गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके वैधानिक कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।