बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के आस पास कम दबाव का क्षेत्र बनने से बुधवार की रात हुई बारिश से शहर की कई बस्तियों में आफत बरसा दी दूसरी ओर किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे, इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है। इधर बारिश के बीच शहर सहित गांवों में भी रातभर बिजली बंद रही। सुबह किसी तरह बिजली बहाल की गई।
शहर के गली- मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। कॉलोनियों में जगह- जगह छोटे तालाब बन गए है। कचरा भरा होने की वजह से बड़े नाले और छोटी नालियां, सब ओवरफ्लो हैं और गंदा पानी घरों में घुसने लगा है। सरकारी दफ्तरों के सामने तालाब जैसा नजारा देखने को मिला। महासमुंद समेत जिले के सभी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश ने चारों ओर पानी ही पानी कर दिया है। महानदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। नदी के जलस्तर से हालांकि किनारे के गांवों में बेफिक्री है लेकिन उनकी नजर धमतरी जिले के गंगरेल पर टिकी हुई है। गंगरेल बांध से पानी छोड़ जाने की स्थिति में जिले के तकरीबन आधा दर्जन गांव जलमग्न हो जाते है।
खेती कार्य में आएगी तेजी
बुधवार को हुई तेज बारिश से अब खेती किसानों के कार्यों में और तेजी आएगी। कृषि वैज्ञानिक एसएम अली हुमायु का कहना है कि इस बारिश से किसानों को राहत मिली है।