टिमरनी| क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन फसल पर अब बारिश की मार पड़ रही है। बीते दिनों से मौसम में आए परिवर्तन से बारिश होने से फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। किसानों का कहना है कि अब फसल के लिए मौसम एकदम साफ चाहिए। धूप निकलने से फसल को फायदा होगा, लेकिन बीते दिनों से मौसम खराब होने से बारिश के कारण फसल खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। किसानों का कहना है पहले ही सोयाबीन की फसल में वाइट ग्रेव नामक बीमारी के कारण पत्ते और पौधे सूखने से नुकसान हुआ है।