बाहर से लाकर छोड़ गए मवेशियों से फसल को बचाने के लिए 7 सितंबर को दोपहर 2 बजे से स्थानीय महामाया चौक पर अंचल के विभिन्न गांवों के गणमान्य नागरिक, सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक होगी। बैठक में एक-दूसरे गांवों की फसल बाहरी मवेशियों से बचाने सहित अन्य उपायों पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि क्षेत्र में बीते लगभग डेढ़ दो सालों से अज्ञात लोगों द्वारा बाहर से मवेशियों को लाकर अंचल के गांव में छोड़ा जा रहा है। ये पशु सड़कों की गलियों में तो घूमते ही हैं, रात में फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। वहीं चुस्त-दुरुस्त पाबंदी के बावजूद हर गांव के लोग परेशान हैं, क्योंकि जिन मवेशियों को कांजी हाउस में पकड़ कर लाया जाता है, उनको छुड़ाने वाला कोई मालिक नहीं मिलता है। वहीं उन गायों को गोशालाओं में भी प्रबंधक रखने से इंकार कर देते हैं, जिससे पड़ोसी गांवों के ग्रामीणों में मनमुटाव के हालात बनते जा रहे हैं।
स्थानीय ग्राम पटेल रेवाराम साहू ने बताया कि इसीलिए क्षेत्र के लगभग 30 से 35 गांव के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।